शेखपुरा, संवाददाता। मुस्लिम समाज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह। आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने और समाज को जोड़ने के मक़सद से चेवारा के मलिक बिल्डिंग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। खास बात है कि समारोह का आयोजन मुस्लिम युवा समाज ने किया था।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया लट्टू यादव ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए जदयू नेता फजल इमाम मलिक ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए ज़रूरी है कि लोगों को जोड़ें।उन्होंने कहा कि अगर हम आपस में जुड़ जाते हैं तो कोई भी ताकत हमें तोड़ नहीं सकती । इसलिए हमारा जुड़ना और इस जुड़ाव को मजबूत बनाना और बनाए रखना भी हमारी ही दिम्मेदारी है। मुखिया दयानंद चौधरी ने इसे वक़्त की ज़रूरत बताया और कहा कि हिन्दू समाज ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा।
Read also-पटना सिटी में बिहार प्रादेशिक माथुर समिति ने मनाया होली मिलन समारोह
समारोह को मोहम्मद इमाम, खालिद इमाम, गणेश, ब्रामदेव यादव, सरवर हसन, सैफी, वीरेंद्र यादव, बच्चु सिंह, गोविंद चौधरी, रामनाथ केवट सहित दूसरे लोगों ने भी संबोधित किया। फिर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की मुबारकबाद दी। रेखांकित करने वाली बात ये है कि चेवारा में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया था।
समारोह को सफल बनाने में अफसर रज़ा, शादाब, मशहदी, रिजवान, गुल्लन, शामुल, मुमताज, मुकेश, पुतुल, भारत पासवान, महताब ने अपनी महती भूमिका निभाई।