पटना,संवाददाता। समाजसेवा और लिक से हटकर सामाजिक सेवा करने वाली संस्था इनर व्हील क्लब, पटना ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रोग से पीडित बच्चों का आज जन्मदिन मनाया। जिन बच्चों का जन्मदिन मनाया गया वो सभी बच्चे जानलेवा रोग कैंसर से पीड़ित हैं ।खासबात ये है कि अगस्त महीने में जिन जिन बच्चों का जन्मदिन आता है, उन सब बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया।
मौके पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अमृता झा, पूर्व अध्यक्षा शोभा सिंह, पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाडी, पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा, डॉ माला सिंह, रेखा सिन्हा, रजनी सिन्हा और विद्या शर्मा उपस्थित थी।
इस अवसर पर बच्चों को नए नए कपड़े पहनाए गए। उन्हें बर्थ डे व्वाय की सजाया संवारा गया और खूबसूरत टोपियां पहनाई गई। फिर उनसे केक कटवाई गई। इस मौके पर बर्थ डे ब्वाय को उपहार भी दिये गए। अपना जन्मदिन मना कर उन बच्चों को बहुत खुशी मिली। उनमें उत्साह और आशा की किरणें साफ साफ देखी जा सकती थी।
मौके पर अध्यक्षा अमृता झा ने अपनी खुशी जाहिर की कि ऐसे बच्चों के लिए वो और उनकी संस्था कुछ कर पा रही है। कठिनाइयों से जूझते ये बच्चे बहुत हौसला रख कर जी रहे हैं। ऐसे में इनर व्हील पटना ने इनके चेहरे पर खुशियां लाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।