Inner Wheel Club: इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की ओर से सबेरा अस्पताल के सहयोग से पाँच दिनों का कैंसर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें मेमोग्राफ़ी , पेप्समेयर इस प्रकार के जाँच किए जा रहे हैं जो की निः शुल्क है , आज दूसरा दिन था अब तक इनर व्हील क्लब पटना और इनर व्हील क्लब आम्रपालि पटना की सदस्याओं के अलावा क्लब के द्वारा स्लम से लाई गईं गरीब महिलाओं की भी जाँच हुईं है ।
बता दूँ की इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) महिलाओं के लिए विशेष कार्य करता है , अक्टुबर का महीना कैंसर जागरूकता महीना होता है इसके पहले भी इसी महीने क्लब और सबेरा होस्पिटल ने मिलकर एक जागरूकता रैली निकाली थी जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया था की कैंसर जैसी बीमारी का भी इलाज संभव है अगर आप अपने प्रति जागरुक हैं तो , इसलिए इस बीमारी से हारना नहीं बल्कि सही समय पर इसका इलाज कर इसे हराना है ।
इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की कैंसर प्रोजेक्ट की चेयरमैन पीडीसी सरिता प्रसाद ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सारी तैयारी करवाई और इसमें पटना के सभी क्लब को जोड़ा ।जगह जगह इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी पीडीसी सरिता प्रसाद ने करवाया । क्लब की अध्यक्षा अमृता झा और सुधा झा , प्रीती वरणवाल ने अपनी सहयोगिता दिखाई। पीडीसी सरिता प्रसाद के साथ सीजीआर संध्या सरकार भी दोनो दिन उपस्थित थीं। डाक्टर अनिता कुमारी का भी सहयोग रहा ।आम्रपाली पटना की अध्यक्षा सुधा झा, अमरावती सिंह, अंजु गुप्ता, पीपी इला गिरी, विभा कुमार, धर्मशीला शर्मा, सचिव पूनम सिंहा, शिखा साह, पीपी अल्का सहाय, उषा सिंह, उषा किर , आम्रपालि की कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रतिभा सुमन, आशा कुमारी दिव्या क्लब की अद्यक्षा प्रीती वरणवाल भी मौजूद थीं ।