पटना, संवाददाता। इनर व्हील क्लब आफ पटना की अध्यक्षा अमृता झा ने इनर व्हील क्लब में 2021-22 में मिले लक्ष्य शीरोज़ के तहत स्त्री शक्ति से जुड़े कार्यक्रम के तहत 2 जरूरतमंद महिलाओं को 2 सिलाई मशीन और 1-1थान कपड़ा दिया, जिससे वो पेटीकोट बनाएंगी। इस पेटीकोट की खरीद भी कल्ब की सदस्याएं ही करेंगी, जिससे उन्हें तैयार बाजार मिलेगा।
कार्यक्रम वीर चंद पटेल पथ में स्थित आरजेडी के पास झुग्गी झोपड़ी में आयोजित की गई। यहीं की दो लड़कियों को सिलाई मशीन दिया गया।
Read also:विश्व भर में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा कारण है ग्लूकोमा
Get latest updates on Corona
मौके पर अध्यक्षा अमृता झा ने बताया कि महिलाओं के स्वावलंबन के लिए ये अति आवश्यक है कि हम महिलाएं उनका साथ दें । ऐसे में इनर व्हील क्लब के प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर पीडीसी सरिता प्रसाद, अध्यक्षा अमृता झा, पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा, पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार,पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाडी, सचिव श्रुति राम, डॉ माला सिंह, अमरावती सिंह, कोषाध्यक्ष संध्या सिन्हा, सोनी, संजुला वर्मा, आभा राम उपस्थित थी।