पटना, संवाददाता। Innerwheel Club Of Patna ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये ऑक्सीजन बैंक बनाया है।
Innerwheel Club Of Patna एडिटर संध्या सिन्हा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में जहां सारा भारत ऑक्सीजन की मांग में जूझ रहा है, वहीं क्लब की अध्यक्षा उषा सिन्हा ने समाज एवं अपने राज्य बिहार के लिए इसे एक अहम कदम बताया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने ऑक्सीजन बैंक बनाया है।
विधायक ने सामुदायिक किचेन और लोहा पुल का किया निरीक्षण
इसमें क्लब की सेक्रेटरी श्रुति राम एवं अन्य सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह ऑक्सीजन बैंक किसी भी जरूरतमंद तक को पहुंचाई जाएगी, इसकी सराहना समाज के कई डॉक्टरों ने की एवं समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकेगी। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का कार्य कोविड-19 के एक मरीज के लिए ऑक्सीजन बनाने के लिए काफी होता है। इसके बाद मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत नहीं होती है। ये उपकरण पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाकर सप्लाई करती है। इससे रोगी ऑक्सीजन की कमी के खतरे से बच जाता है। इनर व्हील क्लब की प्रधान सुनंदा सूद ने बताया कि हमारा क्लब महिलाओं का सबसे बड़ा क्लब है। इस क्लब ने कई स्कूलों में गरीब बच्चों की मदद की है।