जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना. International Human Rights Council Social Justice Empowerment Bihar प्रदेश के प्रदेश महासचिव चेतन थीरानी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर (रविवार) को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 शिक्षकों को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम एस० के० इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छोटी पहाड़ी, अगमकुआँ रोड, सहारा गोदाम खारुनिया कॉलोनी के पास में आयोजित किया गया था।
Read Also: कोविड जागरूकता एवं अभिनय विषय पर नाट्य कार्यशाला उपरांत
डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में (1)जितेंद्र कुमार, (2) अनिता गुप्ता, (3) देवी कुमारी, (4) ज्योति कुमारी सिन्हा, (5) श्रुति कुमारी, (6) अंकित कुमार, (7) जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी, (8) नीतीश कुमार, (9) स्नेहा कुमारी, (10) रामजी कुमार शामिल थे।
शिक्षक सम्मान के बाद International Human Rights Council Social Justice Empowerment प्रदेश ने लगभग 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री एवं भोजन सामग्री का भी वितरण किया।
International Human Rights Council Social Justice Empowerment Bihar कार्यक्रम का आयोजन चेतन थीरानी, प्रदेश महासचिव, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल सोशल जस्टिस एंपावरमेंट बिहार प्रदेश के द्वारा किया गया था और कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक शर्मा अध्यक्ष, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल सोशल जस्टिस एंपावरमेंट बिहार प्रदेश ने किया।
उक्त अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अमित राज अकेला, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव पवन अग्रवाल, पटना महानगर संयुक्त सचिव शुभम अग्रवाल और मीडिया प्रभारी धीरेंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे।