सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया योग उत्सव कार्यक्रम। पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति लोगों की जागरूकता, रुचि, समझ और अभ्यास बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा योग दिवस के पूर्व ‛योग उत्सव’ नाम से कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार को देशभर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर ‘योग उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
पटना में शुक्रवार को भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो और रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा कर्पूरी ठाकुर सदन, कार्यालय परिसर में अपर महानिदेशक एसके मालवीय के नेतृत्व में योग उत्सव मनाया गया। इस ‘योग उत्सव’ के दौरान ट्रस्टी एवं अंतरराष्ट्रीय योग समन्वयक, ज्योतिर्मय ट्रस्ट-यूनिट ऑफ योग रिसर्च फाउंडेशन, मियामी, फ्लोरिडा, यूएसए से जुड़े योग प्रशिक्षक अवधेश झा ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथि प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया।
Read also- बिहार का पहला ओ-आर्म नेविगेशन सिस्टम सिसरो अस्पताल में, कीमत लगभग 9 करोड़
सूत्रों के अनुसार गया में सूचना प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो,गया इकाई द्वारा ‛योग उत्सव’ के अवसर पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज सभागार में बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं के बीच एक योग शिविर सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गया इकाई के अधिकारी बी इकबाल, बीएड विभाग के प्रशिक्षक प्रो. रितेश कुमार सिंह, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के मीडिया प्रभारी सह बीएड विभाग के प्राध्यापक डा. विजय कुमार पांडे, विभागाध्यक्ष डा. मानिक मोहन शुक्ला समेत अन्य विशेषज्ञों ने योग की महत्ता पर अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर प्रतिभागी छात्रों के लिए योग प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई और विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के भागलपुर, छपरा, सीतामढ़ी और मुंगेर इकाइयों ने भी अपने अपने कार्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउन्टडाउन कार्यक्रम के तहत प्रातः काल में योग उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर योगाभ्यास किया।