IRCTC : 21 अक्टूबर‘21 को रक्सौल से रवाना होगी और 31 अक्टूबर 21 को वापस लौटेगी
विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग दूरभाष संख्या 9771440056,9771440031 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है
इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), ने पर्यटकों की मांग पर पटना होते हुए ज्योतिर्लिंग संग अयोध्या दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
इस की जानकारी राजेश कुमार , क्षेत्रीय प्रबंधक आई आर सी टी सी/क्षेत्रीय कार्यालय,पटना ने देते हुए बताया कि इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया रुपया 900 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के दर से लिया जाएगा।यह ट्रेन दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को रक्सौल से खुलेगी और बैरगनिया,सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर , पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा ,बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए उज्जैन (महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग), ओमकारेश्वर (ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग ), सोमनाथ ( सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ), द्वारका( द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग) अयोध्या( रामलला दर्शन) एवं वाराणसी( काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग) के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को वापस लौटेगी।
यह पूरी यात्रा 10 रात 11 दिन की होगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित 10395 तय है। इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड – EZBD62 है । उपरोक्त तीर्थस्थल, तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है।
यात्रा समावेश : इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड,मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है।
बुकिंग :इक्षुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला ), पश्चिमी गाँधी मैदान,पटना या दूरभाष संख्या 9771440056,9771440031से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है |