पटना संवाददाता। Paras Hospital में एक मरीज के साथ कथित दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, जिसके खिलाफ आज जन अधिकार महिला परिषद की महिलाओं ने Paras Hospital परिसर में अपना विरोध दर्ज कराया और बिहार सरकार से इस घटना के उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग कर दी। साथ ही कहा कि जिस मरीज के साथ यह घटना हुई है, अगर उसके साथ कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी अस्पताल की होगी। उन्होंने ये पूछा भी कि जब मरीज की स्थिति स्टेबल थी, फिर भी उसे वेंटिलेटर पर क्यों रखा गया?
मामले में महिला अध्यक्ष रानी चौबे ने कहा : घटना की ही हो निष्पक्ष न्यायिक जांच
वहीं, महिला परिषद की अध्यक्ष रानी चौबे ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ पीड़ित महिला के बेटी से मुलाकात की और कहा कि पीड़ित की बेटी पर सरकार व प्रशासन का इतना दबाव है कि वो अपना बयान भी नहीं दे पा रही, बस इतना कह रही है कि उनकी माँ के ठीक होने के बाद बयान देगी। चौबे ने कहा कि पटना के Paras Hospital में माननीय मुख्यमंत्री जी के गांव कल्याणबीघा की एक मां का गैंगरेप हुआ।
Read Also: पप्पू यादव के रिहाई के लिए Jan Adhikar Party ने दिया धरना
उन्होंने कहा कि भले आज पीड़ित के परिजन असप्ताल के गुंडागर्दी की वजह से कुछ बोल नहीं रहे, लेकिन पूर्व में वायरल वीडियो और ऑडियो के अनुसार पीड़ित के साथ गलत काम हुआ है, इसलिए जन अधिकार महिला परिषद इस मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग करती है और साथ ही जन अधिकार पार्टी Paras Hospital पर अपने स्तर से इस मामले में मुकदमा दर्ज करायेगी। उन्होंने कहा कि पारस में जिस तरह की गतिविधियां हो रही है, वो संदिग्ध है। इसलिए राज्य सरकार को अपने स्तर से इस अस्पताल के करतूतों को उजागर कर कार्रवाई करनी चाहिए।
मौके पर .प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह व राजेश रंजन पप्पू, महिला अध्यक्ष रानी चौबे सचितानन्द यादव मौजूद रहे।