पटना,संवाददाता।कोरोना के इस संकटकाल में जन अधिकार सेवा दल ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जन अधिकार सेवा दल बिहार के सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों व उनके परिजनों को प्रतिदिन तीन समय का भोजन निशुल्क उपलब्ध करवाएगा।जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pappu Yadav ने कहा कि लॉक डाउन में कोरोना मरीजों के परिजनों को परेशानी को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया हैं। Pappu Yadav ने भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए कहा कि आज पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स में जन अधिकार सेवा दल द्वारा भोजन वितरण किया गया। हमारा प्रयास होगा कि सभी जरूरतमंदों को भोजन मिले। पूरे कोरोना काल तक यह सेवा ज़ारी रहेगी।
Also read: Double Engine की सरकार ने बिहार के लोगों की निकाली अंतिम यात्रा
Pappu Yadav ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरी पार्टी कोरोना पोड़ितों के साथ खड़ी है। कोविड अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों व उनकी देखभाल में शामिल चिकित्सकों, पारामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियो के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। जाप सुप्रीमों ने कहा कि राजू दानवीर, सचितानन्द राय और संजय सिंह के नेतृत्व में जन अधिकार सेवा दल भोजन व्यवस्था और वितरण का काम करेगा।
Pappu Yadav ने बताया कि भोजन वितरण के लिए पार्टी तीन हेल्प लाइन नम्बर 7858905590, 9570998441, 8409824687 जारी किया हैं। कोरोना मरीज इस नम्बर पर कॉल करके भोजन प्राप्त कर सकते हैं। भोजन बनाते हुए हाइजीन का पूरा ध्यान रखा गया है। हमारा प्रयास है कि साफ सुथरे ढंग से भोजन बनाने से लेकर वितरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश पप्पू मौजूद थे।