Pappu Yadav
बिहार

पूर्व सांसद Pappu Yadav की रिहाई को लेकर जन अधिकार युवा परिषद ने किया जल सत्याग्रह

  • गंगा नदी में उतर कर कहा-पप्पू यादव की रिहाई तक संघर्ष रहेगा जारी

पटना, संवाददाता।जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद Pappu Yadav की रिहाई के लिए आज जन अधिकार युवा परिषद द्वारा राज्यव्यापी जल सत्याग्रह किया गया।इसका नेतृत्व युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने किया। पटना में यह सत्याग्रह कलेक्ट्रेट, पटना (अंटा घाट से उत्तर 400 मीटर गंगा तट) पर आयोजित हुआ, जिसमें युवा परिषद के नेताओं ने गंगा नदी में उतर कर Pappu Yadav की रिहाई की आवाज बुलंद की।

इस मौके पर युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि आज का यह जल सत्याग्रह हमने हमेशा लोगों के दुःख-सुख साथ खड़े होने वाले जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pappu Yadav की रिहाई के लिए बिहार की गूंगी बहरी सरकार के समक्ष किया है, जिन्हें बिहार सरकार ने आरएसएस व भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया है। पूरा देश जनता है कि श्री यादव को सेवा करने के एवज में और भाजपा सांसद को बचाने के लिए बिहार सरकार ने जेल भेजा है, वो भी उस केस में जो केस है ही नहीं।

Read Also: प्रावधानों के तहत Electricity Smart Meter लगाने का काम जारी

उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर Pappu Yadav की रिहाई जल्द नहीं हुई, तो जन अधिकार युवा परिषद आने वाले दिनों में इससे भी कठोर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने इस कोरोना महामारी में असंख्य लोगों के जीवन बचाने का काम किये हैं, उनकी जीवन की रक्षा की है।

बाढ़ हो या चमकी बुखार या फिर कोरोना महामारी, वे हमेशा देश में जब-जब आपदा आई है, देश की जनता की सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उनकी जगह जेल नहीं, बिहार की जनता के पास है। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द रिहा करें।

Get latest updates on Corona

जल सत्याग्रह में पूर्व विधायक भाई दिनेश, पटना जिलाध्यक्ष सचितानन्द यादव, अमित जायसवाल, अमरनाथ कुमार, पुरुषोत्तम, रमेश कुमार, विकास वंसी, प्रभात कुमार, नीतीश सिंह, मोनू, भानु यादव, सन्तोष यादव, चन्दन कुमार, सुरेश जायसवाल, सन्नी कुमार, विनय कुमार, करण कुमार, अरविंद कुमार, मनीष यादव,निशांत झा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.