फतुहा,संवाददाता। शहर के वाणी पुस्तकालय में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। जन नायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कर्पूरी जी व्यापक व्यक्तित्व के धनी थे, वे गरीबों पिछड़ों और नौजवानों के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
उन्होंने गरीब छात्र-छात्राओं के लिए बिना इंग्लिश के भी मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए कानून बनाया, वे गरीबों के प्रति होने वाले अत्याचारों को विधानसभा में तत्क्षण उठाने का काम करते थे। वह हमेशा गरीबों और जमीन से जुड़े रहे।
Read alsoइंडियन फैशन वीक ने एड प्रोमो शूट संपन्न
वहीं शिवपूजन प्रशांत ने कहा कि वे महान समाजवादी नेता थे। समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। प्रदेश नेता श्याम नंदन यादव एवं छात्र नेता निशांत कुमार ने कहा की कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों को आरक्षण दिया। आज आरक्षण के नाम पर लोग पिछड़ों को ठगने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर दयानंद प्रसाद सिंह, शिवपूजन प्रशांत, श्याम नंदन यादव, मृत्युंजय कुमार, निशांत कुमार, भोला सिंह, मनोज यदुवंशी, दीना यादव, इंद्रदेव मिस्त्री, धर्मवीर प्रसाद, कामेश्वर क्रांतिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए होकर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।