जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ रैली कर रही है, वहीं दूसरी तरफ रात्रि कर्फ्यू लगा रही है। देश में कोरोना के नाम पर लूट मची ह...
बिहार

फतुहा पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, कहा-लॉकडाउन का विरोध करेगी जाप

फतुहा अमरेंद्र। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ रैली कर रही है, वहीं दूसरी तरफ रात्रि कर्फ्यू लगा रही है। देश में कोरोना के नाम पर लूट मची है। गरीबों की स्थिति दयनीय हो गई है। और सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। ये बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज फतुहा में कही। पप्पू यादव ने कहा कि दरअसल सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले ना चाह रही है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

Read Also –फतुहा में “कोविड केयर सेंटर” बनाने की मांग

गौरतलब है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव फतुहा के निसिबुचक में राजबली यादव की मां के श्राद्ध कर्म में पहुंचे थे। श्राद्ध कर्म के मौके पर पप्पू यादव वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसबार लॉकडाउन को जाप सहन नहीं करेगी और हर हल में उसका विरोध करेगी।

Get Corona update here

  मौके पर बबलू यादव, संदीप कुमार, बब्बन यादव, उत्पल कांत कुमार, मनीष कुमार, रजनीकांत कुमार, राज किशोर कुमार, जन अधिकार पार्टी के पप्पू बिग्रेड सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू दानवीर यादव, पटना पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद यादव, दिलीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.