पटना, संवाददाता। जन अधिकार पार्टी (JAP) बिहार की जन समस्याओं के समाधान और राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई को लेकर पार्टी ‘लोक न्याय मार्च’निकालेगी। JAP के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह के 10 बजे से न्याय मार्च निकाला जाएगा।
Read Also: BPSC-Success story:सम्मान के साथ सब को जीने का हक़ मिले, ऐसा ही मेरा प्रयास रहेगा – रेनू
राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि (JAP) जन अधिकार पार्टी-पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करो, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ो,-नौकरी दो, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो, जैसी माँगें सहित कोरोना से मृत पीड़ित परिवार को अविलम्ब चार लाख मुआवजा को लेकर न्याय मार्च निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान हैं। लॉक डाउन में रोजी रोजगार खत्म होने से उनके सामने जीविका का संकट खड़ा हो गया हैं। अतः हमारी मांग है कि सरकार युवाओं को नौकरी दे।