JAP
बिहार

JAP कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक उपवास

  • सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर पप्पू यादव की रिहाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर किया उपवास

पटना। संवाददाता।आज सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर पटना में तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग पर पाँच सूत्री माँगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP)(लो) के नेताओं ने सामूहिक उपवास किया ।

JAP के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा की राज्य के सभी अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ, कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख की सहायता राशि का अविलंब भुगतान कराने, कोरोना और इससे उत्पन्न अन्य बीमारियों की निशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, वैक्सीनेसन कार्यक्रम में और तेजी लाने सहित पप्पू यादव की रिहाई की पांच सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण कांति दिवस पर राज्यव्यापी उपवास किया।

Read Also: जिलाधिकारी (DM) ने लिया हाकिमों से बाढ़ पूर्व तैयारियों का फीडबैक

सामुहिक उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए JAP के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आज बिहार में एक क्रांति की जरूरत हैं। बिहार सरकार तानाशाह बन चुकी हैं। JAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बिहार सरकार ने आरएसएस व भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया है। बिहार की जनता इस तनाशाही सरकार को उखाड़ फेकेंगी। राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने उपवास किया हैं। कोरोना को रोकने में सरकार विफल है। बिहार में हजारों की संख्या में मौते हुई हैं। सरकार आकंड़े को छुपा रही हैं। JAP कोरोना पीड़ित मृत परिवारों को मुआवजा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी।

Get latest updates on Corona

सामूहिक उपवास कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश,जावेद आलम, अरुण सिंह, आनन्द सिंह, संजय सिंह, अकबर आलम, अभय यादव, पूनम झा, ज्योति चन्द्रवँशी, सुप्रिया खेमका,हरेन मिश्रा, राजीव मिश्रा, राजू दानवीर, सचितानन्द यादव, टिंकू यादव, दिलीप यादव, नित्यानन्द यादव, सन्नी यादव, श्याम नन्दन यादव, बाबूलाल, नवल किशोर यादव, प्रदीप पासवान, शशांक, मोनू और निशांत झा उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.