पटना,संवाददाता।सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को एम्बुलेंस घोटाले में बचाने के मक़सद से गिरफ़्तार किए गए जाप सुप्रीमो Pappu Yadav की अविलम्ब रिहाई और पारस अस्पताल में कोरोना पीड़िता से दुष्कर्म और हत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जाप नेता और पटना विश्वविधालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा है।
Read Also: Corona काल में आश्रय ओल्ड एज होम को है मदद की है दरकार,कोई तो आगे आएं
मौक़े पर मनीष कुमार ने कहा कि Pappu Yadav से बिहार के छात्र सेवादारी की प्रेरणा लेते हैं। कोरोना में Pappu Yadav की सेवादारी से सरकार घबड़ा गई हैं। इस कारण एम्बुलेंस माफिया, दवा माफिया, और अस्पताल माफिया के दबाव में सरकार ने Pappu Yadav को गिरफ्तार किया हैं। पारस अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी जाती हैं। हमने पारस वाली घटना से राज्यपाल को अवगत करा दिया है।
मनीष कुमार ने बताया कि पारस की घटना पर राज्य सरकार गंभीरता से काम नहीं कर रही है।पुलिस प्रशासन और सरकार खुलकर अस्पताल प्रबंधन का साथ दे रही है। यही कारण है कि हमने राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा है। पीड़िता के डेड बॉडी को आनन फानन में प्रशासन द्वारा दाह संस्कार करा दिया जाता हैं। हमारी मांग है कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। मौके पर मनीष कुमार, दीपांकर राज, आदित्य मिश्रा, वरुण राज, और शिवम मौजूद थे।