नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत स्पेयरहेड टीम के शिविर के तीसरे दिन प्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत...
बिहार

जे गंगा के गंदा करिये, ओकर जिन्दगी अधियार बा : डा. नीतू कुमारी नवगीत

पटना,संवाददाता। नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत स्पेयरहेड टीम के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत द्वारा गंगा गीत,सोहर, झूमर,कजरी,झूला गीत, संस्कार गीत,छठ गीत  की प्रस्तुति की गई। नीतू के इन गीतों को सुनकर प्रतिभागी मंत्र मुग्ध हो गए। वहां डा. नीतू नवगीत ने गंगा गीत बनाने के तकनीकी को बताया और अभ्यास भी कराया। गीत बनाने की प्रक्रिया में उन्होंने पहले प्रेरणा फिर विषय का गहन अध्ययन, ताल-छंद लय और संदेश प्रेषण के तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी।  

नीतू कुमारी नवगीत के साथ नाल पर भोला प्रसाद, हारमोनियम पर मनोज कुमार थे।साथ ही  अन्य कलाकार निरंजन कुमार और विकास कुमार ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दीl मॉस कम्युनिकेशन सोशल मीडिया संवाद कौशल पर समूह चर्चा और प्रस्तुति की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एसएन श्याम ने दी।    

 Read also- गर्भपात या Abortion : अगर अनचाहा गर्भपात हो तो हल्के में न लें : डा. सिमी

 स्वच्छ भारत मिशन पटना के जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कीl  स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया l

Get Corona update here

इसके पहले प्रातः योगाचार्य आचार्य पंडित शुभ दर्शन द्वारा योगाभ्यास कराया गया और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी के लोक गायिका डॉक्टर नीलू झा के लोकगीत ने युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.