दरभंगा,संवाददाता। सिंहवाड़ा-संजीवनी जीविका संकुल स्तरीय संघ, सिमरी के तत्वावधान में शनिवार को जीविका दीदियों के द्वारा मध निषेध पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें जीविका से सामुदायिक समन्वयक सुनील कुमार, एम बी के कंचन कुमारी, एम आर पी अंजू देवी, सीएनआरपी सिंधु देवी, बीके यासमीन खातून, विभा देवी व बबीता कुमारी के साथ जीविका समूह की सैकड़ों दीदियां उपस्थित हुईं।
जागरूकता रैली के तहत जीविका दीदी के द्वारा मध निषेध पर रोक को लेकर नारे लगाये गए- नारे इस प्रकार थे। जो पिएगा तारी दारू, उसका बच्चा लगाए झारू।
जीविका दीदी करे पुकार ,
नशा मुक्त हो अपना बिहार।
इसे भी पढ़ें –अनामिका जैन अम्बर को काव्यपाठ से रोकने पर उठा सवाल
इस तरह के नारे से आस पास का माहौल गूंज गया। कार्यक्रम में नारे का मतलब बिस्तार से लोगों को समझाकर जागरूक किया गया। इस क्रम में यह समझाने की कोशिश की गई कि तारी -दारू या नशा से किस हद नुकसान हो सकता है। किस तरह इसका खामियजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।
सामुदायिक समन्वयक सुनील कुमार ने बताया, कि समाज में मद्य निषेध हेतु जागरूकता एक प्रभावी माध्यम है।इसके बिना एक स्वच्छ एवं स्वास्थ समाज की कल्पना करना विडंबना होगी।वहीं मौके पर जीविका दीदी ने दुःख जताया। इतना प्रयास के बाद भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिससे काफी संख्या में पीने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं।कई जगहों पर तो पीने वाले लोगों की मृत्यु भी हुई है।