Jitan Ram Manjhi
बिहार

Jitan Ram Manjhi ने भगवान राम के अस्तित्व को झुठलाया, लोग नाराज


पटना. भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है. बिहार बीजेपी के नेता लगातार उन पर हमलावर हैं और उनके बयान के लिए अविलंब खेद प्रकट करने को कह रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने ये कहा था, ” रामायण की कहानी को हम सत्य नहीं मानते हैं. अगर राम को कहा जाए कि वो महापुरुष थे, जीवित थे. तो इस चीज को मैं नहीं मानता हूं.”भगवान श्रीराम के निज अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करना,यहसनातन संस्कृति पर आघात करने जैसा है।

मूर्धन्य ज्योतिषी व शास्त्र ज्ञाता पं. गणेश कान्त झा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के वक्तव्य पर आश्चर्य व्यक्त कर कहा है कि भगवान राम अस्तित्व विहीन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चैत्र रामनवमी मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्य दिवस है और सनातन परंपरा के वे प्रतीक हैं श्रीराम को जानने के लिए कयी बार जन्म लेना होगा और जिसने जिस रुप में देखा , राम को पाया. पं झा ने इसे राजनीतिक हथकंडे के रूप मे अपनाने पर माझी जी के बयानों पर घोरआपत्ति दर्ज कराई है. युवा ज्योतिष पद्मशिवा कान्त ने भी पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के बयान को हास्यास्पद करार दिया है . विदित हो कि मंगलवार को मांझी ने कहा था कि”मैं नहीं मानता कि
राम कोई महापुरुष और जीवित व्यक्ति थे .

Read Also: सवा लाख बेलपत्र से बाबा हरिहर नाथ का किया गया अभिषेक

भाजपा विधि विधायिका विभाग तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुनील सिह ने मांझी को उनके वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. भगवान श्रीराम करोड़ों सनातन संस्कृति और
धर्मावलंबियों के आस्था तथा श्रद्धा के ज्वलंत उदाहरण हैं. आज भी अयोध्या में देव भूमि के रूप में राम जन्मभूमि विराजमान हैं.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.