पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा।अब मीडिया कर्मियों (Journalist) ने भी भोजन-थाली सेवा में सहयोग करना शुरु कर दिया है। कोरोना संक्रमण काल मे राजधानी पटना में फ्रेंड्स ऑफ बिहारी, महाराणा प्रताप भामा शाह सेना द्वारा पिछले 9 मई से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर में कोरोना संक्रमित परिजनों को भोजन थाली वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
फ्रेंड्स ऑफ बिहारी, महाराणा प्रताप भामा शाह सेना के संस्थापक डॉ बिनय ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़ कर कई पत्रकार (Journalist) लोग सहयोग कर रहे हैं।
Also Read: Bihar को टोसीलिज़ुमाब वॉल्स 1130 किया गया आवंटित
उन्होंने ने बताया कि संस्था संकटमय पीड़ितों की सेवा करती हैं। कंकड़बाग के भूतनाथ रोड से फोन आया कि घर में मै अकेला हूं और भोजन के लिए असमर्थ हूँ। ऐसी स्थिति में मैं स्वयं भोजन-थाली लेकर वहाँ गया। मुझे सहयोग करने के लिए मेरे साथ अराधना न्यूज के निदेशक धीरेन्द्र कुमार गुप्ता और उनके सहयोगी भी साथ हो गये और मैं भोजन की थाली उन्हें सुलभ कराया।
आराधना न्यूज के धीरेन्द्र कुमार गुप्ता के अतिरिक्त राजन कुमार सिन्हा, अनुप कुमार सिंह, गोविन्द पांडे,जय प्रकाश चौधरी, मनोज, अरविंद अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पूरा सहयोग कर रहे हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि सिवान जिले के कृष्णा सिंह, अरविंद सिंह, रोहित सिंह, अंकित, मृगेंद्र भी पत्रकारिता (Journalist) के साथ साथ समजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हाथ बंटा रहे है।