बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अररिया के पत्रकार विमल मंडल हत्या के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च डाकबंगला चौराहा से आयकर ...
बिहार

अररिया के पत्रकार विमल मंडल हत्या के विरोध में पत्रकारों का विरोध मार्च

पत्रकार हत्या के विरोध में पत्रकारों का पैदल मार्च।मृतक पत्रकार विमल मंडल के परिजनों को आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार की सुरक्षा, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग।

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अररिया के पत्रकार विमल मंडल हत्या के विरोध में पटना में पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च डाकबंगला चौराहा से आयकर गोलंबर तक गया। इस पैदल मार्च में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य सहित पटना के कई पत्रकार शामिल हुए।

मौके पर यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस घटना की घोर निंदा करता है। हम बिहार सरकार से अररिया के मृतक पत्रकार विमल मंडल के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार की सुरक्षा, आर्थिक सहायता, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलानी चाहिए। साथ ही सभी पत्रकारों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की।

Read also-पत्रकार हत्या कांड के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगीः मुख्यमंत्री

मौके पर पटना सिटी निवासी बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। पूरे देश में पत्रकार सुरक्षित नही हैं। सभी पत्रकार एकजुट होकर बिना कोई भेद-भाव के सरकार पर दबाव बनाकर पत्रकार सुरक्षा एक्ट लागू करवाने के लिए अब पहल करें और इसे लागू करवाएं ताकि कोई भी पत्रकारों पर हमला करने की हिम्मत न कर सके।

इसे भी पढ़ें- द्वादश ज्योतिर्लिंग: जानें कहां अवस्थित हैं ज्योतिर्लिंग और क्या हैं इसके महत्व

गौर तलब है कि अररिया के रानीगंज निवासी वरीय पत्रकार विमल मंडल को शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय विमल मंडल घर में सो रहे थे। अपराधियों ने विमल मंडल को आवाज दे कर बाहर बुलाया और जब बिमल मंडल अपने घर से निकले तो उनके सीने में गोली मार दी। मौके पर ही विमल ने दम तोड़ दिया।

पैदल मार्च में वरीय पत्रकार एसएन श्याम,आलोक कुमार, अनिल कुमार, आकाश कुमार, प्रेम कुमार, हबीब सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “अररिया के पत्रकार विमल मंडल हत्या के विरोध में पत्रकारों का विरोध मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *