Patna District Judo Association के तत्वाधान में जूडो चैंपियनशिप का आयोजन
खगौल। रविवार को खेल दिवस के अवसर पर पटना जिला जूडो संघ (Patna District Judo Association) के तत्वाधान में महिला कॉलेज खगौल के परिसर में पटना जिला जूडो चैंपियनशिप 2021-22 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दानापुर विधायक रीतलाल यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विधायक रीतलाल का स्वागत विजय लाल यादव सचिव पटना जिला जूडो संघ एवं रजनीश रंजन संयुक्त सचिव पटना जिला जूडो संघ के द्वारा द्वार पर किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार न्यूज़ नेटवर्क की अहम भूमिका रही। वहीं मंच पर विधायक का स्वागत राम उदय सिंह संयुक्त सचिव भारतीय जूडो संघ के द्वारा किया गया।
Read Also: निःसंतानता के उपचार में झिझक नहीं होनी चाहिए : उपमुख्यमंत्री
इस अवसर पर सूर्य देव त्यागी पूर्व विधायक मनेर एवं अध्यक्ष बिहार राज्य जूडो संघ जेपी सेनानी राम प्रवेश सिंह,बिहार की पहली महिला ब्लैक बेल्ट जूडो प्रिया कुमारी एवं सतीश कुमार चंदन संयुक्त सचिव बिहार राज्य जूडो संघ मौजूद थे।जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, सामाजिक संस्था दीदी जी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, महिला कालेज की प्राचार्या डॉ कुमारी चित्रा गुप्ता एवं राम उदय सिंह संयुक्त सचिव भारतीय जूडो संघ के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं आशीर्वाद देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके विजय क्रम के अनुसार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्राॅन्ज मेडल के साथ साथ खेल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पटना जिला जूडो संघ के इस टूर्नामेंट में सब जूनियर आयु वर्ग 12 से 15, 15 से 18, जूनियर में 15 वर्ष से 21 वर्ष एवं सीनियर में 21 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कैडेट में माइनस 50 किलो वर्ग में गोल्ड अविनाश रजक, सिल्वर में अमन, ब्रोंज में आदित्य सिंह और सेकंड में आदित्य कुमार को मिला।कैडेट माइनस 55 किलो में गोल्ड अमन, सिल्वर अंकित और ब्रोंज में रोहित और रवि को दिया गया। कैडेट 60 किलो वर्ग में गोल्ड अर्पण, सिल्वर नीतीश और ब्रोंज में सनी कुमार को दिया गया। कैडेट माइनस 66 किलो वर्ग में गोल्ड अर्णव राज,सिल्वर राहुल को दिया गया।कैडेट माइनस 73किलो वर्ग में गोल्ड चंद्रशेखर कुमार को दिया गया। कैडेट प्लस 90 किलो वर्ग में उज्ज्वल को गोल्ड दिया गया।