मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिये बिहार की काजल रानी का हुआ चयन। काजल पहले ही मिस यूनिवर्स बिहार का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। काजल ने मुखयमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई और शुभकामनाएं।
पटना, संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ प्रतियोगिता के लिये चयनित बिहार की बेटी सुश्री काजल रानी ने शिष्टाचार मुलाकात की। काजल ही इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस वर्ष बिहार की बेटी काजल रानी ही मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गयी है।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुश्री काजल रानी को बधाई तो दी ही साथ ही अपनी शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। मुलाकात के बाद काजल रानी और उसके परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और अपना आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें – अक्षरा सिंह का नया बोलबम गाना ” बाबा नगरिया चलS ” हुआ रिलीज, गाना सुन झूमने लगे श्रद्धालु
फैशन, मॉडलिंग और सौंदर्य के क्षेत्र में अब बिहार भी नई उंचााइयों को छूने के लिए तैयार है। तभी तो मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसी क्रम में पटना में मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स बिहार का ताज अपने नाम किया था।
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!