पटना, संवाददाता। समाजिक सुरक्षा के तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंचन सिंह ने शनिवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया।
इस दौरान कंचन ने बांकीपुर विधानसभा में चिन्हित कर लोगों के बीच कम्बल बांटे। कंचन सिंह ने बताया कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की आशंका है। राज्य में ठंड तो कुछ दिन पहले से ही बढ़ गए हैं। झुग्गियों और सड़क पर रहने-सोने वाले लोगों को ऐसे समय में गर्म कपड़े की दरकार ज्यादा होती है। खास कर रात में सोने के समय।
कंचन कहती हैं कि आते जाते उन्हें ऐसे लोगों को देखते हुए महसूस हुआ कि इन्हें गर्म कपड़े की मदद की जरूरत है। यही वजह है कि उनके द्वारा गरीब और निसहाय लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। वो कहती हैं कि मैं जानती हूं कि मेरी यह पहल या कोशिश समस्या का समाधान नहीं है। लेकिन मुझे इस बात का आत्मिक संतोष हो रहा है कि मेरी कोशिशों से कुछ लोगों को राहत तो मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की पप्पू यादव ने, कहा जवाबदेही तय हो
कंचन ने कहा कि इसी तरह समाज के अन्य लोग भी अगर अपना हाथ बढ़ाएंगे तो शायद खुले में सोने वाले और लोगों को राहत मिल सके।