बिहार की प्रतिष्ठित और सर्वाधिक पुरानी संस्थाओं में शुमार नाट्य संस्था बिहार आर्ट थियेटर , कालिदास रंगालय के 63वें स्थापना दिवस के अवसर प...
बिहार

बिहार आर्ट थियेटर के 63वें स्थापना दिवस पर 25 जून को कांचनरंग का होगा प्रदर्शन

पटना, मुकेश महान। बिहार की प्रतिष्ठित और सर्वाधिक पुरानी संस्थाओं में शुमार नाट्य संस्था बिहार आर्ट थियेटर , कालिदास रंगालय के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जून रविवार को संस्था द्वारा तैयार नाटक कांचनरंग प्रस्तुत किया जाएगा।इस नाटक को निर्देशित कर रहे हैं लगभग 50 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में सक्रिय निर्देशक अरुण कुमार सिन्हा। नाट्यकार हैं शंभू मित्र एवं अमित मैत्र।

नाटक का कथ्य सबसे बड़ा रूपैया की कहावत को चरितार्थ करता हुआ प्रतीत होता है। आज पैसे को लेकर मानव मूल्यों में हो रहे ह्रास और अपने से कम पैसे वालों को हीन दृष्टि से देखने की प्रवृति पर करारा चोट करता है। पैसों की कमी के कारण अपने घर में काम कर रहे नौकरनौकरानियों से किस हद तक इंसान दुर्व्यहार करता है और फिर उसी नौकर के हाथ खजाना लग जाने पर मालिक का व्यवहार तुरंत कैसे और कितना बदल सकता है, इसी को इस नाटक के माध्यम से रेखांकित करने का प्रयास किया गया है।

Read also- एनएसडी का 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह 28 जून से दिल्ली में

खास बात है कि यह नाटक बिहार आर्ट थियेटर की पसंदीदा प्रस्तुति है। संस्था की स्थापना से अब तक इसकी सैंकड़ों प्रस्तुति हो चुकी है। कल होने वाले प्रस्तुति में यदु गोपाल बाबू की भूमिका में विष्णु देव कुमार विशु,गृह स्वामी की पत्नी अनामिका सिन्हा,किराएदारउज्जवला गांगुली, पांचू नौकरसिद्धार्थ कुमार, तरलानौकरानी, रितु राज, अमर बड़ा बेटावीर कश्यप, समर छोटा बेटारोबिन, सीमा बेटी कोमल श्रीवास्तव सहित पंकज कुमाररोहित राज, प्रवीण कुमार को दर्शक मच पर अभिनय करते देखेंगे।नाटक में प्रकाश राज कुमार शर्मा की होगी तो संगीत एवं रूप सज्जाउपेंद्र कुमार करेंगे। रूप सज्जा में प्रवीण कुमार का सहयोग रहेगा। प्रस्तुति में सहयोग प्रदीप गांगुली की होगी। इस प्रस्तुति के सहायक निर्देशक सुमित आर्य है।प्रस्तुति नियंत्रण एवं उद्घोषणा गुप्तेश्वर कुमार की होगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.