Karna Kayastha Kalyan Manch : मंच गांव घर की समस्या को समाप्त कराने की दिशा में पहल करेगी
कर्ण कायस्थ कल्याण मंच (Karna Kayastha Kalyan Manch) ने चलु गामक ओर कार्यक्रम का शुरुआत पटोरी में शास्त्रीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण संचालन राजेश कंठ और धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कंठ ने की।इस अवसर पर मंच के प्रधान महासचिव संजय कुमार मंच के कार्यो का लेख जोखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के दिशा में चल रहे मंच के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
चलु गामक ओर कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि गांव के विकास किये बिना हम राज्य व देश के विकास की कल्पना नही कर सकते है।ये सही है कि वर्तमान सरकार गांव के विकास की ओर ध्यान दे रही है लेकिन उसका अमलीजामा पहनाने का कार्य हमे और सामाजिक संस्था को ही उठाना पड़ेगा।जिस दिन हम गाँव की समस्या से निजात पा लेंगे उसी दिन अपना प्रदेश विकास के क्षेत्र में नया आयाम प्राप्त कर लेगा।राज्य के विकास से अपना राष्ट्र सबल बनेगा।पटोरी को आज़ादी के आंदोलन का कर्म भूमि बताते हुए कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों का यह अखाड़ा रहा है।
Read Also : पप्पू यादव की रिहाई से जाप कार्यालय में जश्न का माहौल
इस धरती से चलु गामक ओर का आयोजन करना क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।हमे गांव की प्रदूषित हो रही वातावरण को स्वच्छ बनाने के दिशा में काम शुरू करने व हर ग्रामीण को शिक्षा व स्वास्थ्य पहुचाने के लिये आगे आना होगा।गांवों में स्वच्छ पानी मिले इसके लिये कार्य करने की जरूरत है।गांव किसानों का है और हम उन्हें सम्मान देकर ही जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्रीजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।
इस अवसर पर रोजगार उपलब्ध हो इसके लिये शैलरमा मिथिला कला केंद्र का उद्धघाटन रामायण के ज्ञाता मुरारी तिवारी जी ने किया। पेंटिंग सिखकर इस माध्यम से रोजगार की सम्भावना हो सके। मंच के संस्थापक राजेश कुमार कंठ ने कहा कि मंच ऐसे केंद्र गांव गांव में खोलेगी और युवाओं प्रशिक्षित करेगी ताकि स्व रोजगार कर आत्म निर्भर बन सके।
इस अवसर पर बैद्यनाथ लाल दास, भरत किशोर चौधरी, के बी लाल, बिनीत कुमार, राजेन्द्र लाल दास, अमित कुमार,नवीन नवेन्दु,दीपक कुमार, अर्चना कर्ण,संगीता कुमारी, राजकुमार दिलीप, शम्भू प्रसाद,जयंत कुमार, सुमन कुमार,रंजन कुमार सिन्हा,गिरीश चौधरी, मदन गोपाल, केशव मिश्रा,संजीव शर्मा,साकेत कुमार,रामचन्द्र मिश्र समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
श्री राजेश कुमार कंठ ने सभी को शैलरमा फाउंडेशन की ओर से पाग, दोपट्टा, मिथिला पेंटिग व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रुद्राक्ष के पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।