सामयिक परिवेश स्थापना दिवस पर आयोजित किये गए कवि सम्मेलन सहित होली मिलन समारोह। पटना, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण कर चुकी साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल में आज मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजलकार कासिम खुर्शीद थे। शुरूआत डॉ. सुधा सिन्हा ने सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत गीत अनिता मिश्रा सिद्धि ने प्रस्तुत किया। सामयिक परिवेश के संपादक श्याम कुंवर भारती ने स्वागत भाषण के बाद देवी गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Read also-एमएसएमई और लिट्रा पब्लिक स्कूल ने किया पेंटिंग एवं ड्रॉइंग कम्पटीशन का आयोजन
उद्घाटन सत्र का सुंदर संचालन श्वेता मिनी और कवि सम्मेलन का संचालन रजनी प्रभा ने किया। श्वेता मिनी ने बेहतरीन गज़ल भी प्रस्तुत किया। बिहार राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा और झारखंड के उपसंपादक नितेश सागर द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया। सभी कलमकारों,कवियों और प्रस्तोताओं को सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम में लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति भी गई। मौके पर अनेक राज्यों से आये कवियों और कवयित्रियों ने होली गीत, कविताओं और ग़ज़लों से होली का माहौल बना दिया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, किरण राज, जतिन कुमार मंडल, तारकेश कुमार ओझा, गोपाल लोधा, रजनी प्रभा, पूनम यादव, डॉ॰ मीना कुमारी परिहार, बबिता कुमारी, डॉ. रूबी भूषण, डॉ॰ नीतू नवगीत, सत्येन्द्र कुमार के अलावा अन्य कलाकारों ने अंत -अंत तक श्रोताओं को झूमाया- नचाया और भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक और कवि आलोक धन्वा, और देशभर में चर्चित रहे कलाकार-चित्रकार और पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य श्याम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।