दिवाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) का चर्चित कार्यक्रम कायस्थ चौपाल सीतामढ़ी में शुरु हुआ। इस कायस्थ चौप...
बिहार

दिवाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीतामढ़ी पहुंचा कायस्थ चौपाल

सीतामढ़ी, संवाददाता। दिवाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) का चर्चित कार्यक्रम कायस्थ चौपाल सीतामढ़ी में शुरु हुआ। इस कायस्थ चौपाल के बहाने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालटकटोरा स्टेडियम में 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये सीतामढ़ी के लोगों को आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम सीतामढ़ी के डुमरा स्थित गीता भवन परिसर में आयोजित किया गया था।

  गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 दिसंबर को विश्व कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। देशभर में कायस्थ चौपाल के आयोजन के बहाने लोगों को 19 दिसंबर को दिल्ली आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी क्रम में सीतामढ़ी में भी कायस्थ चौपाल का आयोजन किया गया।

Read also- कायस्थों के सशक्तिकरण के लिए गठित हुआ है जीकेसीः राजीव रंजन प्रसाद

 मौके पर दिवाकर कुमार वर्मा ने बताया कि जिले भर में अभी और कई कायस्थ चौपाल आयोजित किए जाएंगे।साथ ही विश्व कायस्थ महासम्मेलन को सफल बनाने के लिये कायस्थ समाज के हर लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा।

  इस अवसर पर आनंद प्रकाश वर्मा, अभियंता अंजनी कुमार सिन्हा, विश्व देव सहाय, अरूण कुमार, ममता वर्मा, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, रजत कुमार, राजन कुमार, ब्रजेश कुमार, जयंत कृष्ण और वर्षा आनंद ,चंद्र भूषण प्रसाद समेत समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सबने ने ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेस (जीकेसी) में अपना भरोसा जताया और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.