Rajeev Ranjan Prasad
बिहार

सभी राज्यों में होगा कायस्थ मिलन कार्यक्रम का आयोजन :Rajeev Ranjan Prasad

पटना/नई दिल्ली, संवाददाता। पूरे देश में संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के उद्देश्य से कायस्थों के सामाजिक- आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए कार्यरत अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के प्रदेश प्रभारियों की आज विधिवत घोषणा कर दी गई।जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rajeev Ranjan Prasad ने देश के विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत तथा प्रभावी बनाने को लेकर संगठन प्रभारियों का मनोनयन किया है और उनसे अपेक्षा की है कि सभी राज्यों में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का संगठनात्मक ढांचा सामान्य से लेकर महिला, युवा,बुद्धिजीवियों, कलाकारों के स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश के लगभग सभी राज्यों में जीकेसी का गठन किया जा चुका है और जिन दो तीन राज्यों में अभी जीकेसी का गठन नहीं हुआ है वहां अगले एक पखवाड़े के भीतर संगठन का ढांचा खड़ा कर दिया जाएगा।

Read Also: blood donation कर जरुरतमंद रोगियों को नया जीवन दें – नेहा सिंह

श्री किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के संगठन की जिम्मेवारी दी गई है जबकि आनंद सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष (डिजिटल मीडिया) को कर्नाटक,राजस्थान,तमिलनाडु ,केरल ,पुडुचेरी ,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सचिव -सुश्री प्रिया मल्लिक को महाराष्ट्र और गोवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियरंजन को बिहार तथा हरियाणा का संगठन प्रभारी बनाया है।इसी प्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के संगठन प्रभारी होंगे। इसी तरह राष्ट्रीय सचिव शशिकांत श्रीवास्तव को झारखंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को पश्चिम बंगाल ,असम एवं उत्तरपूर्व ,गुजरात, राष्ट्रीय सचिव-सह प्रभारी -श्री रीतेश मजूमदार को पश्चिम बंगाल ,असम एवं उत्तर पूर्व, -श्रीमती रजनी श्रीवास्तव को हरियाणा एवं दिल्ली -सह प्रभारी ,राष्ट्रीय सचिव अजयेश श्रीवास्तव को उत्तराखंड ,सह प्रभारी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़,राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी बनाया गया है।

Get latest updates on Corona

राष्ट्रीय अध्यक्ष Rajeev Ranjan Prasad ने कहा कि जीकेसी का प्रयास सभी प्रांतों के सभी जिलों में इकाइयों का निर्धारित समय सीमा के भीतर संगठन खड़ा करने का है और इस दिशा में त्वरित गति से कदम उठाए जा रहे हैं।Rajeev Ranjan Prasad ने कहा कि सभी नव मनोनीत संगठन प्रभारियों को लॉकडाउन तथा कोरोना का प्रभाव कम होते ही अपने अपने प्रभार वाले राज्यों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे संगठन के कार्य में गति आ सके।Rajeev Ranjan Prasad ने बताया कि नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन के पूर्व देश के सभी राज्यों में कायस्थ मिलन का आयोजन करने का कार्यक्रम है ।इसके लिए सभी राज्यों को विशेष रुप से तैयारी करने का निर्देश दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कोविडकाल में जीकेसी के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में तरह तरह से जरूरतमंदों तथा मरीजों की सेवा की है और इस दिशा में संगठन की विशिष्ट कार्य क्षमता का परिचय दिया है ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.