Kayastha society
बिहार

जीकेसी की अगुवाई में मजबूत होगा कायस्थ समाज : मनीष

Kayastha society : GKC, की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

समस्तीपुर । कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, एवं संचालन संयोजक सरोज कुमार सिन्हा ने की।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए कायस्थ समाज (Kayastha society) को मजबूत करने की अपील की है।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन में कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व अधिक से अधिक होनी चाहिए।
संयोजक सरोज कुमार सिन्हा ने कहा की कायस्थ समाज निष्ठावान है और यह हम गर्व से कह सकते हैं।

Read Also: 243 एमएलए, 75 एमएलसी, 40 एमपी ,16 राज्यसभा सांसद फिर भी अयांस को नहीं मिल पा रही मदद

हमें राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए अपने समाज को मजबूत करने की जरूरत है। जीकेसी समस्तीपुर के जिला उपाध्यक्ष केशव किशोर प्रसाद ने कहा की हम आश्वस्त हैं कि कायस्थ समाज, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में मजबूत होगा। जिला महासचिव धर्मांश रंजन ने कहा की इस सम्मेलन में ज्यादा भागीदारी होगी और इसमें सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सपरिवार भागीदारी करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से डाँक्टर अभिजित श्रीवास्तव चिकित्सक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,सतीश अस्थाना जिला कोषाध्यक्ष, किशन लाला युवा जिलाध्यक्ष, अमितकुमार वर्मा जिला मिडिया प्रभारी, निरज सिन्हा विधि जिलाध्यक्ष, आदि ने संबोधित किया। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष केशव किशोर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.