पटना, नवीन कुमार।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीनेशन के साथ संबंधित व्यक्ति को संपूर्ण निजी ब्यौरे से युक्त Vaccination certificate दिया जाता है , जो पूर्णरूप से निजी और गोपनीय है।
Read Also: 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है : CM Nitish Kumar
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर नागरिकों को इस बाबत आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर इसे हरगिज नहीं डालें व किसी से साझा न करें साथ ही सक्रिय साइबर ठग तक डेटा लीक होने से बचने की सलाह दी गई है।
गृहमंत्रालय के पोस्टर में किसी को भी ओटीपी या निजी ब्योरा शेयर नहीं करने की बात कही गई है। विशेषज्ञ की राय में सर्टिफिकेट पर बने क्यू-आर कोड को स्कैन करते हुए संपूर्णब्यौरे की जानकारी तथाकथित ठग ले कर, किसी व्यक्ति को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं।इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय का अलर्ट Vaccination certificate ले चुके लोगों के लिए गाइडलाइंस हैं ।