नेत्रहीन विद्यालय में किया गया अदरा भोज का आयोजन । साहित्यिक और सामाजिक संगठन खिलखिलाहट, मुस्कान की एक किरण ने आज पटना के कदमकुआं ...
बिहार

खिलखिलाहट ने नेत्रहीन विद्यालय में किया अदरा भोज का आयोजन

पटना, संवाददाता। नेत्रहीन विद्यालय में किया गया अदरा भोज का आयोजन । साहित्यिक और सामाजिक संगठन खिलखिलाहट, मुस्कान की एक किरण ने आज पटना के कदमकुआं में अवस्थित नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ अदरा भोज मनाया।

इस पर्व के तहत परंपरागत तरीके से बने पूरी. सब्जी, खीर और आम का मोजन नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कराया गया। गौरतलब है कि बिहार में अद्रा नक्षत्र में अद्रा भोज ऋतु पर्व के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर ऋतुफल आम के साथ पूरी, सब्जी और खीर खाने की विशेष परंपरा है।   

Read also- पटना के बाद समस्तीपुर में जीकेसी ने लगाया कायस्थ चौपाल

 संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि नेत्रहीन विद्यालय में रहने वाले छात्रों को अद्रा भोज बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है। कई बार तो ऐसा भोजन उन्हें मिल ही नहीं पाता। ऐसे में विद्यालय के प्रचार्य और कर्मियों से बातचीत कर संस्था खिलखिलाहट ने तय किया छात्रों के ओठों पर मुस्कान लाने के लिए अद्रा भोज का आयोजन किया जाए।  

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

भोजन के बाद विद्यालय परिसर में ही पौधरोपण भी किया गया। खिलखिलाहट की ओर से भोज कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, शालिनी वर्मा,  निशा परासर, नंदा कुमारी, अंजनी कुमार, मुकेश ओझा, विधि सिन्हा, आदि ने भाग लिया। अद्रा भोज के बाद नेत्रहीन विद्यालय के छात्र ने खिलखिलाहट के सदस्यों को धन्यवाद गान भी सुनाया।    

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.