Khusrupur-Ganichak road
बिहार

महीनों से कीचड़-पानी में डूबी है खुसरूपुर-गनीचक सड़क

फतुहा/खुसरूपुर। Khusrupur-Ganichak road महीनों से कीचड़-पानी से डूबा है, इससे राहगीरों को हर दिन हो रही परेशानी, खासकर स्कूली बच्चों को।Khusrupur-Ganichak road का गनीचक मुहल्ला बरसात के दिनों में कीचड़ व पानी से डूबा हुआ रहता है और इन्हीं रास्तों से हर दिन हजारों की संख्या में लोग इस कीचड़ पानी रास्ते से होकर गुजरते हैं साथ ही मोटर वाहन भी गुजरते हैं। गौरतलब है कि यह रास्ता दो पंचायतों में पड़ता है। लोग इसी कीचड़ पानी को होते हुए इस सड़क से प्रतिदिन यहां के तमाम शासन-प्रशासन सहित तमाम जनप्रतिनिधियों की गाड़िया गुजरती है लेकिन अब तक इस नरकीय सड़क पर नजर उन लोगों की नहीं पड़ी है जो अपने आप में कई सवाल खड़ी करती है।

Read Also: राजू Fatuha विधानसभा प्रभारी और अनुज बने प्रखंड अध्यक्ष

यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यह नजारा सालों भर यहां रहता है खासकर बरसात के दिनों में घुटनों भर पानी जमा रहती है जिससे राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करनी पड़ती है। लिहाजा जब-तक संबंधित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देगें तब तक यह नरकीय स्तिथि यूं ही बनी रहेगी और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस सड़क की जमीनी हकीकत खुद बयां कर रही है

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.