Kidnap
बिहार

मारपीट कर गार्ड का किया अपहरण (Kidnap), हत्या की आशंका

  • जांच को घटनास्थल पर पहुंचे पटना ग्रामीण एसपी

फतुहा। मामला थाना क्षेत्र के रायपुरा की है, जहाँ बीती रात एक निजी निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स में कार्यरत गार्ड को कुछ लोगों द्वारा अगवा (Kidnap) करने का मामला प्रकाश में आया है।

Read Also: Nitish Kumar के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण

मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा निवासी शंकर यादव को बीती रात कुछ लोगों द्वारा अगवा (Kidnap) कर लिया गया था। वही मौका ए वारदात गंगा किनारे रायपुरा सीढ़ी के पास से चप्पल, खून लगा गमछा और एक डायरी भी बरामद किया गया है।

Get latest updates on Corona

इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का प्रतीत होता है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी भी खंगालने में जुटी हुई है। वहीं नदी में भी एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन कर रही है। मौके पर फतुहा, खुशरूपुर एवं नदी थाने की पुलिस मौजूद थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.