सोनपुर में किंग इन्फोटेक का स्थापना दिवस
बिहार

किंग इन्फोटेक का मनाया गया 12 वां स्थापना दिवस

सोनपुर, संवाददाता। सोनपुर रजिस्ट्री बाजार स्थित राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन किंग इन्फोटेक का 12 वां स्थापना दिवस कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर संस्था किंग इन्फोटेक के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार सिंह, लोजपा के प्रांतीय नेता अतुल कुमार सिंह एवं विश्वनाथ सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर तथा केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

Read also- ट्रेन दुर्घटना और बोगियों में फंसे यात्रियों को लेकर रेलवे का मॉक ड्रिल

मौके पर किंग इन्फोटेक के निदेशक ई. संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी हर व्यक्ति को लिए जरूरी है। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत और इसके महत्व पर विस्तार चर्चा की और कहा कि आज इसकी शिक्षा के बगैर पूरी शिक्षा अधूरी है। इसलिए सभी को कंप्यूटर के बारे में कुछ न कुछ जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है और इसमें भी कंप्यूटर की तरह ही ऐप काम करते हैं।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षक दिनेश कुमार, लैब इंचार्ज विकास कुमार ,पत्रकार विपिन कुमार सिंह ,संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.