पटना,संवाददाता। प्रोफेशनल मिनी मॉडल एवं फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट ” लाडो बानी पटेल ” ने नन्हें बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मॉडर्न कन्टेम्प्रेरी, वेस्टर्न, कैजुअल वियर एवं ट्रेडिशनल पहनावे को शोकेस किया। सबके साथ गाना गाया और रैंप शो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाया। साथ ही बच्चों के साथ साथ डांस करते हुए काफी मस्ती भी की।
Read also- स्व लालबहादुर शास्त्री एक करिश्माई युद्धनायक एवं लोकप्रिय राजनेता थे-राजीव रंजन
इस अवसर पर प्रमुख रूप से फ्लाइंग कलर्स के बच्चे धानी, अनन्या, अंशिका, श्रेयांस, अर्ना, प्रियांस, आरूष, अदिति, सूर्यांस, आरुष ,आनंद, अयान, रंजन, हंस राज, वेदिका, आरव ,विराट, वैभव, यशिका, उत्कर्ष, सानवी, जीताश, लवी, सानवी, अविका, अपने नृत, अभिनय एवं रंगबिरंगी पोशाक में रैप पर अपने हुनर को दर्शाया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
वहां मौजूद प्रशिक्षक प्रिया रंजन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने चाइल्ड मॉडल लाडो बानी पटेल का यहां आने को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और लाडो का स्वागत करते हुए उसे उपहार भी दिया। सारे शिक्षक बच्चों सबको मिलकर लाडो से काफी प्रभावित हुए काफी खुशी महसूस कर रहे थे। शिक्षिका और स्कूल जूनियर डीपीएस की निर्देशक प्रिया रंजन ने लाडो को आशीर्वाद और प्यार दिया। साथ ही कार्यक्रम में बच्चों के बीच हौसला बढ़ाया।