साईं इंक्लेव अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स में चोरी। पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन खौफ इन अपराधियों पर क...
बिहार

साईं इंक्लेव अपार्टमेंट में एक साथ चार फ्लैट्स से लाखों की चोरी

अपार्टमेंट में रह रहे लोगों का कहना है कि सुरक्षा के अभाव में यहाँ चोरी तो क्या, हत्या भी हो सकती है। बिल्डर पर मनमानी करने का भी आरोप लग रहे है।

दानापुर,संवाददाता। साईं इंक्लेव अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स में चोरी। पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन खौफ इन अपराधियों पर कहीं से नहीं दिखता है। ऐसी ही एक घटना बीती रात को भी अपराधियों ने अंजाम दिया। दानापुर थाना इलाके के विजय सिंह यादव पथ में चर्चित साईं इंक्लेव अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में एक साथ बंद चार फ्लेट 701,702,706 और 205 में शनिवार की रात्री बेखौफ चोरों ने आराम से ताला तोड़ कर चोरी कर ली। चोरी की इस बड़ी घटना में विभिन्न सामानों सहित लगभग 15-20 लाख की चोरी कर लिए जाने का अनुमान है।

प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत बिरेन्द्र कुमार सिंह (फ्लेट 706 ) का कहना है, हम परिवार के साथ कोलकाता अपने परिवार के यहाँ गए थे,अचानक अपने काम से रविवार की सुबह आए तो ,देखा घर ताला टूटा हुआ है। आलमारी में रखा करीब 8-10 लाख चोर उड़ा गए। वहीं ग्रामीण बैक में कार्यरत पति-पत्नि रवि कुमार और रूबी कुमारी (701) का कहना है कि छुट्टी होने के कारण अपने घर हाजीपुर अपने बच्चे को देखने गए हुये थे। इस बीच घर के तीन आलमीरा तोड़ कर करीब साढ़े चार लाख का कीमती जेबर और पाँच हजार नगद राशि चोर ले गया। बीएसएनएल से सेवाविवृत अरविंद कुमार सिंह (702 )का कहना है कि, मेरे घर का ताला तोड़ कर चोर घर में घुसा,लेकिन हमारे घर में सोना या रुपया नहीं था। अमरजीत सिंह (205) का कहना है कि हम फ्लेट में गृह प्रवेश करा कर पास के अपने गाँव मुस्तफापुर गए थे, चोर ताला तोड़ कर घर में घुसा पर,घर में कीमती समान सोना या रुपया नहीं था।

cctv कैमरा में एक चोर

Read also- वक्री शुक्र: आज से शुक्र हुए वक्री, देश और दुनिया की राजनीति बंटेगी दो खेमे में
फ्लेट में रहने वालों का कहना है कि चोर कैसे घर में घुसे, यह सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। शनिवार की बीती रात के करीब एक बजे तीन नकाबपोश चोर सब से पहले सीढ़ी से होते हुये ऊपर जा कर जिस घर में आदमी था, उस घर की कुंडी बाहर से लगा दिया,ताकि अंदर घर से कोई भी बाहर नहीं निकल सके। शेष जिस चार घर में ताला लगा था, उसका ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 15 लाख का कीमती सामान और नगद राशि चोरी कर आराम से निकल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर पूजा,घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गई।

Read also-दर्जनों महिलाओं को पप्पू यादव ने दिलाई जाप की सदस्यता
इस साई इंकेलव अपार्टमेंट रहने वाले पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह,हरेन्द्र प्रसाद,अमरजीत,नवल कुमार सिंह आदि का कहना है कि बिल्डर बिमल कुमार के कारण, यहाँ किसी के घर में चोरी तो क्या, हत्या भी हो सकती है। बिल्डर काफी पैसा लेने के बाद भी स्थानीय अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहा है। हम घर खाली छोड़ कर कहीं जा भी नहीं सकते हैं। अपार्टमेंट के चारों तरफ बाउंड्री तक नहीं दी गई है। कोई भी कभी भी किसी भी ओर से जैसे चाहे अंदर आ सकता है। अपार्टमेंट निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और संबन्धित विभाग के लापरवाही और बिल्डर के साथ उनकी मिली भगत के कारण भी यह सब हो रहा है। बिल्डर चुकी पैसा बाला है,दबंग है और संरक्षण प्राप्त है। बिल्डर अपनी मनमानी करता है। इस घटना के बाद बिल्डर पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह कभी यहाँ नहीं आता। कई लोगों का पैसा ले चुका है और फ्लैट में न काम करा रहा है और न ही रजिस्ट्री।यहां आए दिनों इसको लेकर भी हँगामा होते रहता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.