फतुहा में लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी ।फतुहा में अपराधी बेखौफ अपराध को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में नदी थाना क्षे्...
बिहार

व्यवसायी के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी

फतुहा में लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी। फतुहा,संवाददाता। फतुहा में अपराधी बेखौफ अपराध को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव में व्यवसायी जयभगवान सिंह के घर से चोरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर, साढ़े दस लाख नगद और लगभग दस लाख के सामान की चोरी कर ली है। सूचना मिलते ही नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

Read also- मनोचिकित्सक डॉ विनय कुमार इंडियन सायकिएट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष निर्वाचित

 वही फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने भी मामले की जांच की। मिली जानकारी अनुसार व्यवसायी जयभगवान अपने साढू की बच्ची के शादी में उन्नीस जनवरी को अपने घर पर ताला लगा कर गये थे। जब वापस आकर 26 जनवरी की सुबह अपने आवास का ताला खोला तो उनके होश उड़ गये। घर का और अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था।

Get Corona update here

जब उन्होंने अपने घर को ठीक से देखा तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। उन्होंने पाया कि उनका लाइसेंसी रिवाल्वर, साढ़े दस लाख नगद और लाखों के जेवर गायब थे। आनन फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर कर लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉग स्क्वाड की सहायता भी ली जा रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.