- रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
पटना, संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalu Yadav के 74 वें जन्मदिन को आज “सामाजिक न्याय सदभावना दिवस” के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर लाखों लोगों को भोजन कराया गया और उपहार बाँटे गये। इस अवसर पर पार्टी के राज्य कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। अनेक विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
राज्यसभा सांसद डॉ॰मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबडी देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में Lalu Yadav ने बर्थ-डे केक काट कर अपना 74 वाँ जन्मदिन मनाया।
Read Also: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार Shashi Bhushan Prasad Singh
दूसरी तरफ़ बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में भी शुभचिंतकों द्वारा लालू जी के जन्मदिन पर अपने-अपने ढंग से आयोजन कर उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की गई।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि गरीबों के मुखर आवाज के रूप में लालू जी की पहचान रही है, इसलिए Lalu Yadav के जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों एवं गाँवों में गरीबों को भोजन कराया गया। भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न भिन्न तरह की तैयारी की गई है। कहीं चावल-दाल की व्यवस्था की गई थी, कहीं पूरी-खीर-सब्जी थी तो कहीं पुरी-मिठाई खिलाया गया। अनेक जगहों पर डिब्बाबंद भोजन पॉकेट की व्यवस्था की गई थी। अनेक जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा Lalu Yadav के जन्मदिन पर गरीब बच्चों के बीच मुफ्त कपड़ा और पठन-सामग्री, बिस्कुट, चॉकलेट और टॉफी आदी बाँटी गई। कुछ स्थानों पर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच फल, ब्रेड, बिस्कुट और दूध आदि वितरित किये गये। अनेक लोगों ने इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के द्वारा उनके बेहतर स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की है।
राजद प्रवक्ता Lalu Yadav ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों के लोगों ने सोशल मीडिया और मोबाईल द्वारा शुभकामना संदेशों के माध्यम से लालू जी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की।