पटना, संवाददाता। कबीरपंथी आश्रम मीठापुर में कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए महावीर मंदिर के सचिव यशस्वी आध्यात्मिक पुरुष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि आश्रम जैसे स्थान पर इस प्रकार का हॉस्पिटल खोलना एक सराहनीय प्रयास है। इस हॉस्पिटल के होने से गरीब गुरबा को भी दंत चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा। मैं इस हॉस्पिटल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करता हूं, जहां आवश्यक होगा महावीर मंदिर भी अपना सहयोग देगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अत्याधुनिक दंत चिकित्सा सुविधा संपन्न हॉस्पिटल स्थानीय लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा यहां रियायती दर पर दंत चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा। यह कबीरपंथी आश्रम में सदगुरु कबीर मिशन ट्रस्ट की प्रशंसनीय पहल है लोगों के बीच सुयश का भागी बने यह हॉस्पिटल शुभकामना व्यक्त करता हूं।
सदगुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं आश्रम के महंत ब्रजेश मुनि ने कहा हाँस्पीटल के मुख्य चिकित्सक डॉ इंद्रजीत कुमार एक होनहार दंत चिकित्सक है और सेवा भाव से अनुप्रित मृदुस्वभाव के युवा हैं, इनकी सेवा से मरीज अवश्य ही लाभांवित होंगे। आम आवाम गरीब गुरबा दंत चिकित्सक के क्षेत्र में कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल एक अलग पहचान बनाएगा।
डॉ इंद्रजीत कुमार ने मौके पर कहा कि इस डेंटल हॉस्पिटल में डिजिटल आरबीजी मशीन जैसी अत्याधुनिक मशीन से दंत चिकित्सा आसान हो जाती है क्योंकि इससे दांतों में किसी भी प्रकार के संक्रमण का पता आसानी से लगाया जा सकता है। अल्ट्रासोनिक मशीन द्वारा जंतु में फैले परियों का इलाज टेढ़े-मेढ़े दांतो का फिक्स ऑर्थोपेडिक ट्रीटमेंट इंप्लांट्स द्वारा फिक्स दांत लगाने जैसे आधुनिक सुविधा का लाभ गरीब गुरुबा को मिलेगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल में डॉक्टर सुमित वर्मा एमडीएस पीएचडी, डॉ अभिषेक कुमार सहित कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमर कुमार बबलू, समाजसेवी अनिल सुलभ, डॉ आनंद मोहन झा, अरुण पांडे, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, अधिवक्ता राम नारायण महतो, बिरजू गोप, राजकुमार यादव जी, प्रभात रंजन, शोभा चौधरी सहित मीठापुर एवं आसपास के शताधिक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर हॉस्पिटल के उत्तरोत्तर और विकास की शुभकामना व्यक्त की।
आरंभ में मिशन ट्रस्ट के सचिव संत विवेक मुनि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन राघोपुर पूर्व विधायक सतीश कुमार ने किया।