शाहपुर पटोरी,संवाददाता।समस्तीपुर जिले के Patori prakhand क्षेत्र में तूफान के कारण विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। Patori बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया। जिससे बाजार की स्थिति नारकीय हो गई है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया है लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। बारिश से बाजार व इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। दिन भर बिजली की सप्लाई बंद रही।लोगों का मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गया जिसके कारण लोगों के बीच आपसी संवाद भी नहीं हो पा रहा है।
Patori के अशरफपुर् सुपौल पंचायत निवासी शिक्षक चंदन कुमार ने BDO को लिखित सूचना दी कि वार्ड 1 और 2 में जल निकास नहीं होने के कारण हर साल वारिश में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
Patori प्रखंड से जिला परिषद् के भावी उम्मीदवार एवं समाजसेविका संध्या भारती ने कहा कि पटोरी क्षेत्र के सभी पंचायत में तूफान और तेज बारिश होने के कारण 80% फसल बर्बाद हो गया है, काफी जल जमाव होने से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। ऐसे में किसानों के हित में सरकार को कुछ करने की ज़रूरत है।