Patori
बिहार

तूफान और बारिश के कारण Patori प्रखंड में जीवन हुआ अस्त व्यस्त

शाहपुर पटोरी,संवाददाता।समस्तीपुर जिले के Patori prakhand क्षेत्र में तूफान के कारण विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। Patori बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया। जिससे बाजार की स्थिति नारकीय हो गई है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया है लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। बारिश से बाजार व इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। दिन भर बिजली की सप्लाई बंद रही।लोगों का मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गया जिसके कारण लोगों के बीच आपसी संवाद भी नहीं हो पा रहा है।

Read Also: अस्पताल व जरूरतमंद लोगों के साथ जलजमाव वाले क्षेत्र में भी सेवा दल कर रहा भोजन वितरण : Raju Danveer

Patori के अशरफपुर् सुपौल पंचायत निवासी शिक्षक चंदन कुमार ने BDO को लिखित सूचना दी कि वार्ड 1 और 2 में जल निकास नहीं होने के कारण हर साल वारिश में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।

Get latest updates on Corona

Patori प्रखंड से जिला परिषद् के भावी उम्मीदवार एवं समाजसेविका संध्या भारती ने कहा कि पटोरी क्षेत्र के सभी पंचायत में तूफान और तेज बारिश होने के कारण 80% फसल बर्बाद हो गया है, काफी जल जमाव होने से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। ऐसे में किसानों के हित में सरकार को कुछ करने की ज़रूरत है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.