चुनाव के मद्देनजर 2 लाख की शराब बरामद । छपरा,प्रखर प्रणव। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर बिहार में लगातार दूसरे प्रदेशों से बड़ी सख्या में शराब की आमद हो रही है। और बिहार के पड़ोसी राज्यों से लगातार बड़ी मात्रा में अवैध शराब कारोबारी बिहार में अलग तरीके से शराब ला रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में शराब की खपत काफी बढ़ गई है शायद यही वजह है कि बाहर के व्यापारी यहां बड़ी मात्रा में शराब ला रहे हैं।
इसको लेकर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग भी पूरी तरह से चौकस है और लगातार दूसरे प्रदेश से आने वाले शराबों पर कार्रवाई की जा रही है और लाइनर और शराब लाने वाले व्यापारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
Read also- अब गोपालगंज और छपरा पहुंचेगी जीकेसी शंखनाद यात्रा, होगी महासम्मेलन पर चर्चा
आज इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तेजी से आ रहे एक होंडा कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार रोककर भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। जांचोपरांत होंडा कार से Officer’s Choice & Prestige Whisky ब्रांड का 628.500 ली. अंग्रेज़ी शराब जप्त किया गया एवं वाहन चालक राजकुमार भोली, पिता-रामअंजोर, मंगोलपुरी, नई दिल्ली को गिरफ़्तार किया गया।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख बताई गई है गिरफ्तार वाहन चालक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वे नई दिल्ली से होंडा कार लेकर आरा जा रहे थे। इस संबंध में रिविलगंज थाना में गिरफ्तार वाहन चालक सहित कुल 2 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।