पटना, संवाददाता। कालिदास रंगालय में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश, गुरुकुल एवं कला जागरण के संयुक्त तत्वावधान में आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सामयिक परिवेश पत्रिका का विमोचन किया गया। साथ ही शिल्पी कुमारी द्वारा रचित “अनंता पुस्तक” का लोकार्पण भी किया गया।
इस मौके पर कला जागरण द्वारा ‘बुनकर की बेटी’ की खूबसूरत प्रस्तुति भी दी गई तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक परिवेश की अध्यक्षा श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। साहित्य साधना और उसके प्रति रुझान से समाज में समरसता आती है। सामाजिक परिवेश संस्था साहित्य संवर्धन की दिशा में वर्ष 2014 से ही निरंतर प्रयत्नशील है।
Read also- शिखा मेहता अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से हुई सम्मानित
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है। बच्चों के नैसर्गिक विकास हेतु लिट्रा पब्लिक स्कूल कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना की पुण्य तिथि के अवसर पर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
गौरतलब है कि आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह का समापन आगामी 29 जुलाई को होगा। उक्त मौके पर सामयिक परिवेश की अध्यक्षा और बिहार की चर्चित साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, वरिष्ठ साहित्यकार आलोक धन्वा, रामधारी सिंह दिवाकर, लेखिका रीना सिन्हा, शिल्पी कुमारी सहित साहित्य सेवी और लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।