लिट्रा पब्लिक स्कूल प्रांगण में आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश त
Breaking News बिहार

लिट्रा पब्लिक स्कूल ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

पटना, संवाददाता। लिट्रा पब्लिक स्कूल प्रांगण में आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश तथा सांस्कृतिक संस्था कलांगन ने भी भाग लिया और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read also- जो दूसरे की पीड़ा को जानने वाला ही सच्चा संत-मंहत : ब्रजेश मुनि महाराज

  पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में अवस्थित  लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सामयिक परिवेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, सचिव विभा सिंह, लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत और संस्था के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर को कालातीत करार देते हुए संस्था के अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा ने कहा कि अपने गीतों के माध्यम से वह सदैव हमारे बीच उपस्थित रहेंगी।

Get Corona update here

 कार्यक्रम में उन्होंने ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत गाकर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कार्यक्रम में रहे ना रहे हम महका करेंगे बन के कली,बनके सबा… गीत पेश किया। अर्चना आर्यन ने कार्यक्रम में हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो, निशा सिंह ने जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा, पूनम भूषण ने बहुत दूर है में चले जाना है,देवयानी दुबे ने मेरे वतन के लोगों और विभा सिंह ने प्यार का नगमा है गीत गाकर लता मंगेशकर को अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी। मीनू गुप्ता ने भी लता मंगेशकर के गीत गाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में दिव्या यादव और अंजली कुमारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.