सामाजिक संगठन नन्ही परी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने रामनवमी के अवसर पर भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें कलाकारों द्वारा प्रस्...
बिहार

नन्ही परी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन

पटना, संवाददाता। सामाजिक संगठन नन्ही परी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने रामनवमी के अवसर पर भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों का अपना अलग ही अंदाज दिखा।

       राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शिवी कम्यूनिटी हॉल में नन्ही परी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर और समाज सेविका रेणु कुमारी ने भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी।

Read also चैत्र नवरात्रि के अवसर 1 अप्रैल से लगातार चल रहा भंडारा

कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा ट्रस्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर नीता सिन्हा और सुरेश ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाज सेविका मधु मंजरी, शिवजी चर्तुवेदी, ज्ञानेश्वर गौतम, सौरभ चक्रवर्ती, विपिन सिंह, वरूण सिंह, फाहीमा प्रवीण, विकास विद्यार्थी, डा.नम्रता आनंद, प्रेम कुमार, सोनिया सिंह, दिवाकर कुमार वर्मा, अनुराग समरूप, सौमिल श्री समेत कई अन्य  लोग मौजूद थे।

Get Corona update here

  इस अवसर पर गुड्डु पाठक, अनूप मिश्रा, शांभवी आर्या, बलू सिंह और अभिलाषा सिन्हा ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किया, वहीं बाल कलाकार ओमनाथ, सोमनाथ और पौरी ने राम दरबार पर आधारित नृत्य की प्रस्तुत दी। बाल कलाकारों ने भगवान श्री राम और मां सीता के की कथा को नृत्यनाटिका के रूप में प्रस्तुत लोगों का मन मोह लिया। वहीं सामाजिक संगठन दीदीजी संस्कारशाला के बाल कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर अपनी छाप छोड़ी। अंत में कार्यक्रम के अतिथि और कलाकारों को मोमेंटो और चुनरी देकर सम्मानित किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.