Lok Jan Shakti Party: नवीन कुमार. पटना। लोकजन शक्ति पार्टी की युवा नेतृत्व क्षमता में विश्वास व्यक्त करते हुए वरीय पत्रकार देवेश आनंद ने मगघ की धरती और बिहार की धार्मिक-सांस्कृतिक राजधानी क्षेत्र गया से समर्थन देने का फैसला कर चिराग पासवान के हाथों को मजबूती देते हुए लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। एक खास मुलाकात में देवेश आनंद ने चिराग पासवान जैसे युवा नेतृत्व क्षमता की नीतियों को सराहते हुए कहा कि नयी ऊर्जा के साथ नयी सोच रखने वाले जन प्रिय नेता चिराग पासवान जिस स्वच्छता के साथ बिहारीपन को आगे रखा है उससे हर बिहारी का आज मस्तक ऊंचा हुआ है ।
लोजपा द्वारा बिहार विकास को जिस तरह प्रामाणिकता से उठाया जा रहा है, उसकी सराहना करनी होगी।देवेश आनंद ने यह भी कहा कि आनेवाले समय में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में वे समर्थ होगे तथा पार्टी के संरक्षक स्व. रामविलास पासवान की नीतियों को आम जनता के बीच प्रचारित करते रहेंगे साथ ही पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को मिल रहे अपार आशीर्वाद के बल पर बिहार में विकास की अविरल धारा बहाने में सफल होंगे ।
उन्होंने नीतीश कुमार की ढ़ुलमुल नीति व अदूरदर्शिता को रेखांकित करते हुए कहा कि बीते पंद्रह से अधिक सालों तक बिहारीपन की बात करने वाले मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करें कि आखिर
बीते वर्षों में बिहार का युवा वर्ग अपने सूबे से पलायन का दंश झेलने पर मजबूर क्यों है साथ ही औद्योगिकीकरण में बिहार आज भी पिछड़ा हुआ क्यों है ।