पटना,संवाददाता। निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन आज सभी जगहों पर धूमधाम के साथ लोग मनाते रहे। गाडियों, कलपुर्जों के साथ निर्माण संसाधनों की निष्ठा के साथ पूजा की गई। मान्यता है कि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा कुशल जीवनयात्रा में सहायक होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा, सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विवकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देावासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
आज ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रादुर्भाव दिवस भी नागरिकों के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उल्लासपूर्ण माहौल में संपूर्ण बिहार में मनाते देखे गये। इस अवसर पर मूर्धन्य ज्योतिषाचार्य व दैवज्ञ शिरोमणि पं.गणेश कांत झा ने विधिवत भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह भगवान
मुख्यमंत्री ने किया महाटीकाकरण अभियान-2 का शुभारंभ
विश्वकर्मा ने इस सृष्टि को मन भावन व खूबसूरत कलाओं से संवारा है, ठीक उसी प्रकार भारत को नव दिशा, नवगति तथा नव ऊर्जा देने में देश के प्रधान सेवक नरेंद्र भाई मोदी की यशगाथा विश्व में युग-युगांतरकारी हो। इस मौके पर पं. झा के शिष्य पद्मशिवा कांत ने वेदपाठ कर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी है।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM
सत्यनारायण, अरूण सिंह, महेश कांत, वेदकांत, अनुरंजन कुमार, किशन खेमका, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह, सुनील सिंह, अनंत, अरविंद शर्मा, एनके पांडेय सहित अनेक वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।