"साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे मधुसूदन बाबू :समीर परिमल । आज राजधानी स्थित कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन में सुप्रसि ...
बिहार

“पुण्यतिथि पर शिक्षण सामग्री वितरण के साथ याद किए गए मधुसूदन बाबू “

“साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे मधुसूदन बाबू”:समीर परिमल पटना, संवाददाता। आज राजधानी स्थित कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन में सुप्रसिद्ध गणितज्ञ, संगीतज्ञ एवं पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय मधुसूदन प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रसाद के सुपुत्र एवं राज्य कर सहायक आयुक्त समीर परिमल द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

 मौके पर श्री परिमल ने कहा कि मधुसूदन प्रसाद “सादा जीवन उच्च विचार” की उक्ति को पूर्णतः चरितार्थ करते हुए गणित एवं संगीत के प्रति आजीवन समर्पित रहे। वह साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे। गोपालगंज जिले के हथुआ स्थित जिस विद्यालय में डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षा प्राप्त की, उस विद्यालय में मधुसूदन बाबू 20 वर्ष से अधिक प्रधानाध्यापक रहे।

Read also-गुजरात के शामलाजी में अवस्थित है भगवान विष्णु की 500 वर्ष पुरानी मंदिर

समीर परिमल द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय के लिए स्व. मधुसूदन प्रसाद पर आधारित नवप्रकाशित संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि संग्रह “बबुआ… एक विरासत” की प्रति भी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो. अख्तर इमाम ने कहा कि मधुसूदन बाबू के आदर्शों का अनुकरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Get Corona update here

 समारोह में रूपांजली परिमल, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, संतोष कुमार, कुमारी सुनीता, भावना, पुष्पा सुशीला एक्का, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, ईशिता परिमल समेत कई गणमान्य एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.