मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में आगामी 14 मई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। का आयोजन किया जा रहा है। ...
बिहार

मुजफ्फरपुर: दीदीजी फाउंडेशन और जीकेसी के संयुक्त तत्वावधान में 14 को महारक्तदान शिविर

दीदीजी फाउंडेशन और जीकेसी के संयुक्त तत्वावधान में होगा 14 मई को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में महारक्तदान शिविरका का आयोजन। रक्तदाताओं को मिलेगा रक्तवीर योद्धा प्रमाण पत्र।


पटना/मुजफ्फरपुर, संवाददाता। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में आगामी 14 मई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी और कहा हमारी कोशिश है कि हम हर जिले में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर पाएं ताकि कहीं भी खून की कमी के कारण किसी की जान न जा पाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पूरे राज्य में रक्तदान की एक अलग संस्कृति विकसित करने की है। जिससे लगातार रक्तदान की प्रक्रिया राज्य भर में चलती रहे।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अन्य सभी दानों में इस श्रेष्ठ दान माना जाता है। दान किया रक्त यह रक्त कइयों की जान बचा लेता है। इसलिए इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत है। नम्रता आनंद ने सबोंसे अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इससे जुड़ें और इस अभियान को सफल बनाएं।

इसे भी पढ़ें- पुरुष बांझपन: खराब जीवनशैली का सीमेन की गुणवत्ता पर पड़ता है असर

जीकेसी सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डा. नम्रता आनंद ने बताया कि जब आप रक्तदान करते हैं को आपके मन में एक सुखद अनुभूति होती है। रक्तदान पुण्य का काम है जरूर कीजिए। रक्त देने वाला सिर्फ रक्तदाता ही नहीं होता जीवन देने वाला जीवनदाता भी होता है। रक्त देकर किसी को जीवन दान करें। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सभी इस नेक पहल मे शामिल हों। आप के दवारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है। रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये, इस तरह पूरी दुनिया में मानवता का मन्दिर बनाइए।

इसे भी पढ़ें – SPAC के माध्यम से बच्चों पर अधिक निवेश की ज़रूरत: नोएला स्किनर
मुजफ्फरपुर में आयोजित यह महारक्तदान शिविर दीदी फाउंडेशन की मुजफ्फरपुर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष देव्यांश मेहरोत्रा की देखरेख में आयोजित हो रहा है।