पटना, संवाददाता। बिहार में नई सरकार, महागठबंधन की सरकार। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन की सरकार में नीतीश-तेजस्वी दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार 8 वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में व दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने शपथ लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी की पत्नी राजश्री के अलावा जदयू, राजद व कांग्रेस के विधायक व प्रमुख नेता उपस्थित थे। भाजपा के सिर्फ विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ही उपस्थित थे।
नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 वाले को 2024 में कामयाबी नहीं मिलेगी। हम रहें या ना रहें वो 2024 में नहीं रहेंगे।
सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हम मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, मुझे दवाब देकर बनाया गया। लेकिन जब हम सीएम बन गये उसके बाद जिस प्रकार से काम किया गया वो ठीक नहीं था। पिछले 2 महीने से हम किसी से बात भी नहीं कर पा रहे थे।
Read also- लालू जी ने अडवाणी जी का रथ रोका था, तेजस्वी ने भाजपा का रथ रोका
सीएम नीतीश ने कहा कि 2015 में जब हमने महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तो कितना सीट जीता था। और जब 2020 में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव जीता था तो कितनी सीट पर जीत मिली। यह देखने की जरूरत है। हमने जो फैसला लिया है, वो सभी लोगों के विचार से लिया है। कुछ लोगों को लगता है कि देश से विपक्ष खत्म हो गया है। तो अब हम विपक्ष में आ ही गये हैं। हम चाहेंगे कि विपक्ष मिलकर एकजूट हो।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने से नुकसान हुआ है। बीजेपी के व्यवहार से जदयू नेता आहत थे। पिछले डेढ महीने से हम बातचीत नहीं कर रहे थे। कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा लेकिन अब हम विपक्ष में ही आए हैं। अब सब बढ़िया होगा बहुत जल्द ही बाकी मंत्रियों के बारे में निर्णय लेकर शपथग्रहण कराएंगे और जल्द ही विधानसभा सत्र भी बुलाएंगे।